‘अब तुम्हारे भगवान जीसस हैं’, कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले जाकर कराई प्रार्थना, हेडमास्टर ने दी धमकी

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (9:41 AM)

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। परतापुर क्षेत्र स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल पर तीसरी कक्षा के बच्चों के धर्म परिवर्तन की कोशिश का आरोप लगा है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें कब्रिस्तान ले जाया गया, जहां उनसे प्रार्थना करवाई गई और उनके शरीर पर मिट्टी लगाई गई। इसके बाद बच्चों से कहा गया कि अब उनके भगवान ‘जीसस’ हैं और आगे से सिर्फ जीसस की ही पूजा करनी होगी।

परिजनों का कहना है कि स्कूल के हेडमास्टर ने बच्चों को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर सजा देने की धमकी भी दी थी। हालांकि, घर पहुंचने के बाद बच्चों ने अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन हक्के-बक्के रह गए और तुरंत पुलिस को इसकी शिकायत दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्चों से बातचीत कर पूरा घटनाक्रम जाना। साथ ही स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Exit mobile version