🕒 Published 3 weeks ago (5:17 PM)
नई दिल्ली : भारत के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने हाल ही में कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे (Surrey) शहर में अपना पहला रेस्टोरेंट “Kap’s Cafe” लॉन्च किया। जिसका 7 जुलाई को उद्घाटन किया गया था। कैफे खुले हुए मात्र दिन ही गुजरे थे कि इस पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली
इस हमले में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। बाद में खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) से जुड़े आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। लड्डी ने दावा किया कि कपिल शर्मा ने हाल ही में निहंग सिखों की पारंपरिक ड्रेस का मजाक उड़ाया था, जिससे वह और अन्य कट्टरपंथी सिख संगठनों के सदस्य नाराज थे। यह हमला उसी का परिणाम बताया जा रहा है।
गुरपतवंत सिंह पन्नू की वीडियो धमकी
‘भारत में निवेश क्यों नहीं कर रहे हो?’ – पन्नू का तर्क
वीडियो में पन्नू ने सवाल उठाया कि यदि कपिल शर्मा मोदी समर्थक हैं, तो उन्होंने भारत में निवेश की बजाय कनाडा में अपना पहला कैफे क्यों खोला? कपिल शर्मा को पन्नू ने Cafe बंद करने की धमकी भी दे डाली है । कनाडा की सरे पुलिस मो फायरिंग की घटना के मामले की जांच शुरू कर दी ।
फायरिंग मामले की जांच जारी
इस मामले में कामेडियन कपिल शर्मा ने कोई बयान सामने नहीं आया है परंतु लेकिन Kap’ s Cafe की मैनेजमेंट टीम ने जरूर एक आधिकारिक बयान जारी किया है । जिसमें कहा गया है। “हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हैं। हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग किया है और मामले की जांच जारी है। कैफे पूरी तरह सुरक्षित है और हम कनाडा की न्याय प्रणाली पर भरोसा करते हैं।”
#KapilSharma #KapsCafe #CanadaNews #KhalistaniAttack #GurpatwantPannu #KapilSharmaCafe #SFJ #BreakingNews #SurreyShooting #KapilGinni #KhalsaTerror #ModiSupporterAbroad