🕒 Published 3 hours ago (10:13 AM)
गोपालगंज (बिहार): बिहार के गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत जादोपुर दुःखहरण पंचायत में करीब 15 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। तीन अलग-अलग योजनाओं में की गई इस वित्तीय गड़बड़ी के खिलाफ अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।
डीएम ने दिए प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश
सारण प्रमंडल के आयुक्त के आदेश पर जिला अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने सदर बीडीओ को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और घोटाले की रकम वसूलने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने साथ ही नीलामी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिया है।
जांच में उजागर हुई अनियमितताएं
राजद नेता विनय कुमार दुबे द्वारा की गई शिकायत के बाद गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में तीन योजनाओं में गंभीर अनियमितताओं की पुष्टि की है।
-
योजना संख्या 2/2022-23 में जहां 2.12 लाख रुपये का भुगतान किया गया, वहीं काम सिर्फ 2.09 लाख रुपये का हुआ।
-
योजना संख्या 3/2022-23 में सैनिटरी पैड वितरण हेतु 2.98 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया, लेकिन योजना की कोई स्वीकृति फाइल में मौजूद नहीं है।
-
योजना संख्या 1/2023-24 में खुले जिम के लिए 9.50 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, जबकि जिम उपकरण सिर्फ GEM पोर्टल से खरीदे जाने चाहिए थे।
क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता नहीं
जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रय समिति की बैठक की कोई रजिस्ट्री उपलब्ध नहीं कराई गई है, न ही ग्रामसभा की पंजी। यह सीधे-सीधे क्रय प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करता है।
मुखिया और सचिव ने नहीं दिया जवाब
जांच के दौरान पंचायत के मुखिया और सचिव से कई बार जवाब मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके चलते आयुक्त न्यायालय, सारण प्रमंडल, छपरा ने निर्देश दिया कि दोषियों पर विधिक कार्रवाई की जाए। इसी के तहत डीएम ने अब कार्रवाई तेज कर दी है।