🕒 Published 1 month ago (4:56 PM)
नोएडा। एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नोएडा के एक रियल एस्टेट कारोबारी लोकेश राठी को संदेह है कि उनकी पत्नी पाकिस्तानी जासूस हो सकती है। पत्नी के अचानक तीन महीने बाद लापता हो जाने, पाकिस्तानी युवक से पहले विवाह, बार-बार पाकिस्तान यात्रा और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर अब लोकेश ने केंद्र सरकार और पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
सेक्टर-105 में रहने वाले कारोबारी की आपबीती
नोएडा के सेक्टर-105 जज कॉलोनी में रहने वाले लोकेश राठी की शादी दिसंबर 2019 में मथुरा की रहने वाली एक युवती से एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। लेकिन शादी के केवल तीन महीने बाद ही 12 मार्च 2020 को उनकी पत्नी लापता हो गई।
लोकेश के अनुसार, वह होली के मौके पर मथुरा गई थी, लेकिन फिर कभी नहीं लौटी। तब से लेकर आज तक लोकेश और उनका परिवार उसे ढूंढने में लगे हैं। उन्होंने दिल्ली के द्वारका और नोएडा के सेक्टर-39 थाने में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई है।
जब खुलने लगे रहस्य…
पत्नी की तलाश के दौरान लोकेश को कुछ ऐसे दस्तावेज मिले जिनसे उन्हें पत्नी की संदिग्ध गतिविधियों और पाकिस्तानी संबंधों की जानकारी मिली। महिला ने 2004 में चीन जाकर एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी। वहीं उसने 2008 में पाकिस्तान के युवक अतीक से शादी की और 2009 में एक बेटे को जन्म दिया, जो अब पाकिस्तान में रह रहा है। महिला ने कई बार चीन से पाकिस्तान यात्रा की और भारत लौटने के बाद भी 2012 में तीन बार पाकिस्तान गई।
लोकेश का दावा है कि इन यात्राओं की जांच से और भी बड़ा खुलासा हो सकता है। उन्होंने महिला के पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेजों की गहन जांच की मांग की है।
पत्नी ने भी दर्ज कराया मामला
इस मामले का एक दूसरा पहलू भी है। कारोबारी की पत्नी ने दिल्ली के द्वारका थाने में घरेलू हिंसा और दहेज प्रताड़ना के आरोप में लोकेश के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दहेज उत्पीड़न मामले में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसे लोकेश ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। वहीं घरेलू हिंसा मामले में महिला पर कोर्ट में पेश न होने का आरोप लगाया गया है।
अनजान नंबरों से मिलीं जान से मारने की धमकियां
लोकेश राठी ने यह भी खुलासा किया है कि जब उन्होंने पत्नी के पाकिस्तानी कनेक्शन की पड़ताल शुरू की तो उन्हें और उनके परिवार को अनजान नंबरों से धमकियां मिलने लगीं।
उन्होंने इस संबंध में भी पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
केंद्र सरकार को लिखा पत्र
लोकेश ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर महिला की भूमिका की जांच कराने की अपील की है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक पारिवारिक मामला नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का भारत में कई शहरों और पाकिस्तान में संदिग्ध लोगों से संपर्क है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय होना चाहिए।