गुरुवार रात पाकिस्तान एयरफोर्स ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, इस हमले का मुख्य लक्ष्य TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद था। उन्हें मारने का दावा किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, महसूद पूर्वी काबुल के एक गेस्टहाउस में मौजूद थे, जहां उनकी कार और ठिकाना निशाने पर लिया गया। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, टोलो न्यूज ने महसूद का एक ऑडियो संदेश प्राप्त किया है जिसमें उन्होंने इस हमले से इनकार किया है।
नूर वली महसूद का जन्म 26 जून 1978 को पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में हुआ था। वे पाकिस्तान के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल हैं और मुल्ला फजलुल्लाह की मौत के बाद TTP के चौथे अध्यक्ष बने। 2003 में उन्होंने जिहादी गुट में शामिल होकर 2007 में बैतुल्लाह महसूद के नेतृत्व में TTP का हिस्सा बनना शुरू किया।
2021 में तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से TTP ने पाकिस्तान में गुरिल्ला युद्ध तेज कर दिया है। पाकिस्तान का आरोप है कि TTP के लड़ाके अफगानिस्तान में प्रशिक्षण लेकर हमला करते हैं। इसके बावजूद तालिबान इसका समर्थन न करने का दावा करता है।
तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 7 दिन के भारत दौरे पर
TTP का गठन 2007 में अमेरिका के अफगानिस्तान हमले के जवाब में हुआ था। तब से यह संगठन पाकिस्तान में आतंकवाद का सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। यह एयरस्ट्राइक ऐसे समय हुई है जब तालिबान सरकार के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी 7 दिन के भारत दौरे पर हैं।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

