🕒 Published 1 month ago (12:50 PM)
Pakistan Admits ‘India Hit Key Airbases’: पाकिस्तान लंबे समय से भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चुप्पी साधे हुए था, लेकिन अब सच सामने आ गया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि भारत ने 7 मई को रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया था। इससे पहले पाकिस्तान की सरकार और सेना बार-बार इस हमले को झूठा बताती रही थी और नुकसान के सवाल पर जवाब देने से बचती रही थी।
पाक उप प्रधानमंत्री का बड़ा कबूलनामा
जियो न्यूज चैनल से बातचीत में इशाक डार ने स्वीकार किया कि यह हमला उस समय हुआ जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा था। भारत की इस तेज़ और सटीक कार्रवाई ने पाकिस्तानी सेना और सरकार को चौंका दिया। डार ने बताया कि हमलों के 45 मिनट के भीतर सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने उन्हें फोन किया और पूछा कि क्या वे भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से यह कह सकते हैं कि पाकिस्तान अब युद्ध नहीं चाहता और स्थिति को नियंत्रित करना चाहता है।
22 अप्रैल के आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई
ऑपरेशन सिंदूर, भारत की ओर से 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया था। इस हमले में निर्दोष श्रद्धालुओं की जान गई थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तानी सीमा के भीतर मौजूद आतंकियों के ठिकानों और पीओके में संचालित आतंकी लॉन्च पैड्स को निशाना बनाते हुए, सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सटीक कार्रवाई की।
सऊदी अरब ने निभाई शांति की भूमिका
इशाक डार के मुताबिक, सऊदी अरब ने भारत-पाक तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक पहल की। सऊदी प्रिंस ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की भूमिका निभाने की पेशकश की और इस बारे में भारत के विदेश मंत्री को संदेश भेजने की बात की।
अमेरिका से भी लगाई थी गुहार
डार ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका से संपर्क कर भारत की सैन्य कार्रवाई को रोकने की अपील की थी। पाकिस्तान की ओर से की गई यह अपील बताती है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान कितना दबाव में था।
शहबाज शरीफ का भी पलटा बयान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि भारत ने रावलपिंडी एयरबेस सहित कई स्थानों पर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला किया। उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 10 मई को सुबह 4:30 बजे जवाबी हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन 9 और 10 मई की रात भारत के दूसरे दौर की कार्रवाई ने उन योजनाओं को ध्वस्त कर दिया।
झूठ में घिरा पाकिस्तान, अब सामने आया सच
अब जबकि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री दोनों ने भारत के हमलों की पुष्टि कर दी है, पाकिस्तान का अब तक का झूठ दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। पहले दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने भारत को कड़ा जवाब दिया, लेकिन अब साफ हो चुका है कि भारत की ओर से की गई रणनीतिक और लक्षित कार्रवाई ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।
ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य दक्षता और रणनीतिक ताकत का उदाहरण बनकर उभरा है। पाकिस्तान के शीर्ष नेताओं के इस कबूलनामे ने न सिर्फ भारत के एक्शन को मान्यता दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि आतंक का समर्थन करने वाले देशों को अब भारत शांत नहीं बैठने देगा।