Pahalgam Terrorists Attack: मौत के मंजर से लौटे सहमे पर्यटक, बोले – वर्दी में थे आतंकी, इसलिए सेना समझ बैठे

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (4:44 AM)

Pahalgam Terrorists Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बचकर लौटे पर्यटकों ने बताया कि हमलावर वर्दी पहने हुए थे, जिसकी वजह से वे उन्हें शुरुआत में सुरक्षा बल समझ बैठे। लेकिन जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई, वहां अफरा-तफरी मच गई और सभी जान बचाकर भागने लगे।

पर्यटकों के मुताबिक, हमले के बाद जब वे असली सुरक्षाबलों के संपर्क में आए, तो कुछ देर तक डर और भ्रम की स्थिति रही, क्योंकि हमलावर भी वर्दी में थे। हमले की प्लानिंग इतनी सुनियोजित थी कि हमलावरों ने एग्जिट प्लान भी पहले से तय कर रखा था।

Leave a Comment