🕒 Published 3 months ago (2:16 AM)
दिल्ली 25 अप्रैल 2025। उत्तर प्रदेश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद यूपी सरकार और राज्य पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। अब तक प्रदेश में 1800 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की जा चुकी है, जो विभिन्न प्रकार के वीजा पर भारत में रह रहे थे।
राज्य के अलग-अलग जिलों में इनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है। बरेली में 35, रामपुर में 30, बुलंदशहर में 18 और वाराणसी में 10 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई है। इन सभी के वीजा रद्द किए जा चुके हैं और अब इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र के निर्देशों के अनुसार राज्य पुलिस काम कर रही है। सभी जिला पुलिस प्रमुखों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय में हो रही है जब देशभर में आतंकी गतिविधियों और अवैध प्रवासियों को लेकर केंद्र सरकार सतर्क है। यूपी सरकार का यह कदम राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।