Pahalgam Terror Attack : गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर में दी श्रद्धांजलि, 26 लोगों की मौत के बाद जारी है सर्च ऑपरेशन

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (5:50 AM)

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) की जान चली गई। हाल ही में उनकी शादी हिमांशी नरवाल से हुई थी और दोनों हनीमून पर कश्मीर गए थे। हमले के वक्त दोनों बैसरन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर गोली चला दी। विनय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी हिमांशी सुरक्षित हैं।

पत्नी की आंखों के सामने हुआ हमला, 8 दिन पहले हुई थी शादी, हनीमून बना आखिरी सफर

घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हिमांशी बताती हैं, “मैं और मेरे पति भेलपुरी खा रहे थे। तभी एक आदमी आया, उसने कहा कि ये मुस्लिम नहीं है और फिर गोली चला दी।” इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हमला पूर्व नियोजित और धर्म के आधार पर किया गया था।

परिवार रवाना, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

घटना की सूचना मिलते ही विनय के पिता, बहन और ससुर कश्मीर के लिए रवाना हो गए। उनके पार्थिव शरीर को आज शाम तक करनाल लाया जाएगा। करनाल में शोक की लहर है। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण विनय के घर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी की दादा हवा सिंह से वीडियो कॉल पर बात करवाई।

मुख्यमंत्री और नौसेना ने जताया शोक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घटना पर शोक जताते हुए इसे कायराना और दुर्भाग्यपूर्ण हमला बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आतंक के खिलाफ सरकार की लड़ाई जारी रहेगी।

भारतीय नौसेना ने भी विनय की मौत पर गहरा दुख जताया है। नौसेना के अधिकारियों ने कहा कि वे शहीद के परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी।

एक प्यारभरा सफर, जो आतंक की गोली से टूट गया

विनय और हिमांशी की नई ज़िंदगी की शुरुआत हनीमून से हुई थी, लेकिन यह यात्रा दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई। एक युवा अफसर की मौत और उसकी पत्नी के सामने हुआ यह हमला, देश के हर नागरिक को झकझोर कर रख देता है।

अगर आप चाहें, तो इस पर आधारित वीडियो स्क्रिप्ट या सोशल मीडिया पोस्ट भी तैयार कर सकता हूँ।

Leave a Comment

Exit mobile version