Pahalgam Terror Attack : सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने कहा – आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाएं

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 months ago (2:26 AM)

दिल्ली 25 अप्रैल 2025। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। हमले में 26 टूरिस्ट की जान गई, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए। इस हमले को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें सुरक्षा में चूक को स्वीकार किया गया।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि आईबी और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विपक्षी दलों को हमले से जुड़ी जानकारियां दीं और सुरक्षा में हुई खामियों को लेकर ब्रीफ किया।

विपक्ष ने दिया सरकार को समर्थन
सर्वदलीय बैठक में विपक्षी सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की और कहा कि सरकार को आतंक के खिलाफ ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा, “हम सरकार के हर एक्शन के साथ हैं।” बैठक में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स:
राहुल गांधी शुक्रवार को अनंतनाग जाएंगे, जहां वे हमले में घायल लोगों से मिलेंगे।

केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। जल संसाधन सचिव देबाशीष मुखर्जी ने इसकी जानकारी पाकिस्तान को पत्र भेजकर दी।

INS सूरत से सतह से समुद्र पर मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।

भारतीय वायुसेना ने “आक्रमण” नाम से युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसमें अंबाला और हाशीमारा की राफेल स्क्वॉड्रन भाग लेंगी।

विदेश मंत्रालय ने जर्मनी, जापान समेत कई देशों के राजदूतों को बुलाकर हमले की जानकारी दी।

रूसी मीडिया RT का दावा – भारत कुछ बड़ा करने की तैयारी में है।

गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर हमले की जानकारी साझा की।

भारत सरकार के अटारी बॉर्डर बंद करने के फैसले के बाद पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटने लगे हैं।

पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व ट्विटर) हैंडल को भारत में बैन कर दिया गया है।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

इस बीच, श्रीनगर के कई दुकानदारों ने काले झंडे लगाकर हमले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।

Leave a Comment