Home » Blogs » OYO Hotel Raid: होटल में छापेमारी के दौरान 7 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं

OYO Hotel Raid: होटल में छापेमारी के दौरान 7 युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी गईं

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के सौरिख रोड स्थित एक होटल पर पुलिस ने अचानक छापा मारा। यह होटल काकरी तालाब के पास स्थित है और इसके बाहर OYO का साइनबोर्ड लगा हुआ था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से 8 युवक और 7 युवतियों को आपत्तिजनक हालात में हिरासत में लिया।

स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से इस होटल को लेकर आपत्तियां जताई जा रही थीं। इसी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद सीओ मनोज कुमार और कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई और छापा मारा गया।

जैसे ही पुलिस टीम होटल में दाखिल हुई, वहां की सच्चाई सामने आने लगी। सात कमरों को एक-एक कर खुलवाया गया, जहां अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। पुलिस ने होटल के मैनेजर को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि होटल में कुछ स्कूली छात्राओं को भी बहला-फुसलाकर लाया जाता था। आरोप है कि पहले उनके वीडियो बनाए जाते थे, फिर उन्हें ब्लैकमेल कर जबरन अवैध गतिविधियों में धकेला जाता था।

पुलिस ने सभी युवक-युवतियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, होटल में चल रहे इस कथित रैकेट को लेकर अब विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि इस गोरखधंधे से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।

मामला गंभीर होने के चलते पुलिस प्रशासन इसे एक बड़ी कार्रवाई मान रहा है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की संभावना है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top