Home » Blogs » Operation Bunyan Un Marsoos: पाकिस्तान ने चलाया ‘बुनयान-ए-मर्सूस’ ऑपरेशन, भारत पर हमले की कोशिशें नाकाम

Operation Bunyan Un Marsoos: पाकिस्तान ने चलाया ‘बुनयान-ए-मर्सूस’ ऑपरेशन, भारत पर हमले की कोशिशें नाकाम

नई दिल्ली 10 मई 2025। पाकिस्तान इन दिनों भारत के खिलाफ एक नया अभियान चला रहा है, जिसे उसने नाम दिया है – ‘बुनयान-ए-मर्सूस’। यह नाम अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है – बेहद मजबूत नींव। यानी एक ऐसी बुनियाद जो सीसे जैसी ठोस और अडिग हो। इस नाम के पीछे पाकिस्तान की मंशा क्या है, यह वही बेहतर जानता है, लेकिन इसके जरिए वह या तो युद्ध जैसी स्थिति की तैयारी में खुद को मजबूत बता रहा है या फिर आतंकवाद की गहरी जड़ें दिखाने की कोशिश कर रहा है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से तिलमिलाया पाकिस्तान

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निहत्थे भारतीय पर्यटक मारे गए थे। इस हमले का जवाब भारत ने कुछ ही दिनों में दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया। बताया जा रहा है कि इन हमलों में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भी मारे गए।

जवाबी कार्रवाई में पाक की बौखलाहट

इन हमलों के बाद पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया। उसके पास भले ही आर्थिक संसाधनों की भारी कमी हो, लेकिन वह अब कर्ज लेकर भी युद्ध की राह पर चलने को तैयार दिख रहा है। ‘बुनयान-ए-मर्सूस’ के नाम से उसने भारत के पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए अधिकतर ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया।

सीमा पर तनाव, नागरिकों पर असर

पाकिस्तान की इन हरकतों से सीमा पर तनाव बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में कुछ निर्दोष नागरिकों की मौत भी हुई है। हालांकि, भारत ने पूरी तरह से स्थिति को नियंत्रण में रखा है और लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

क्या चाहता है पाकिस्तान?

यह साफ नहीं है कि पाकिस्तान ‘बुनयान-ए-मर्सूस’ नाम देकर क्या संदेश देना चाहता है, लेकिन उसका यह अभियान एक बार फिर उसकी नापाक मंशा को उजागर करता है। जिस समय देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और रोटी के संकट से जूझ रही है, उस समय पाकिस्तान अपनी पूरी ऊर्जा और संसाधन भारत के खिलाफ साज़िश रचने में लगा रहा है। वहीं, भारत अपनी जवाबी कार्रवाई और सुरक्षा तैयारी से यह संदेश दे रहा है कि हर नापाक कदम का करारा जवाब देने को वह पूरी तरह तैयार है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top