🕒 Published 4 months ago (12:29 AM)
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही एक सख्त योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के तहत तय उम्र से अधिक पुराने वाहनों को पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। सरकार ने इसके लिए राजधानी के 500 पेट्रोल पंपों में से 477 पर हाईटेक ANPR (Automatic Number Plate Recognition) कैमरे लगा दिए हैं। बाकी बचे 23 पंपों पर अगले 10-15 दिनों में यह सिस्टम लगाया जाएगा।
ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन कर उनकी उम्र और प्रदूषण प्रमाण पत्र (PUC) की जांच करेंगे। यदि कोई वाहन निर्धारित सीमा से पुराना पाया जाता है या उसका PUC प्रमाणपत्र वैध नहीं है, तो पंप अटेंडेंट को अलर्ट मिलेगा और वाहन को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
पर्यावरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह योजना अप्रैल के अंत तक पूरी दिल्ली में लागू कर दी जाएगी। पहले इसे 1 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी तैयारियां पूरी न होने के कारण इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिल्ली में डीजल वाहनों की उम्र 10 साल और पेट्रोल वाहनों की उम्र 15 साल निर्धारित की थी। इससे पहले 2014 में NGT ने भी 15 साल से पुराने वाहनों को सार्वजनिक स्थलों पर पार्क करने पर रोक लगा दी थी। अब दिल्ली सरकार इन आदेशों को सख्ती से लागू करने जा रही है, ताकि राजधानी की हवा को साफ और स्वच्छ बनाया जा सके।