Bihar Election 2025: नीतीश कुमार का चुनावी तोहफा – 100 यूनिट Free Bijli, Nitish Kumar Masterstroke

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 3 weeks ago (3:53 PM)

नई दिल्ली, Nitish government’s electoral masterstroke। ज्यों ज्यों बिहार में चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनावी हलचल ने भी रफ्तार पकड़ ली है ।  इसी साल अक्तूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले है ।  इसी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा दांव खेला है।  मुख्यमंत्री अब राज्य के हर परिवार को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है ।

वित्त विभाग से हरी झंडी मिली,Nitish government’s electoral masterstroke

इस योजना का प्रस्ताव ऊर्जा विभाग ने तैयार किया था, जिसे अब वित्त विभाग से भी हरी झंडी मिल गई है। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा और मंजूरी मिलते ही इस पर अमल शुरू हो जाएगा । अगर यह योजना लागू होती है, तो बिहार के लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इससे सीधा लाभ मिलेगा।  गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए यह एक बड़ी राहत साबित हो सकती है।

सियासी चाल या जनहित?

2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में नीतीश सरकार का यह कदम पूरी तरह से राजनीतिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। Nitish government’s electoral masterstroke, यह दांव सीधे परिवारों को खुश करने वाला है, खासतौर पर ग्रामीण और निम्न आयवर्ग के लोगों को लुभाने के लिए। विपक्ष भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने की तैयारी में है। कुछ इसे जनता को लुभाने की कोशिश बता रहे हैं तो कुछ इसे सही दिशा में उठाया गया कदम।

कैबिनेट मीटिंग से तय होगी आगे की राह

अब सभी की नजरें आगामी कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं, जहां इस योजना पर अंतिम मुहर लग सकती है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो जल्द ही पूरे बिहार में बिजली बिलों में भारी राहत देखने को मिलेगी। Nitish government’s electoral masterstroke।

#BiharElection2025 #NitishKumar #FreeElectricity #BijliYojana #BiharPolitics #NitishSarkar #100UnitFree #PMsuryaGhar #BiharNews #AssemblyElections #नीतीशकुमार #बिहारचुनाव #फ्रीबिजली

Leave a Comment