मालेगांव विस्फोट मामले में NIA कोर्ट से बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा “ये भगवा की जीत है”

By Sunita Singh

🕒 Published 5 days ago (1:30 PM)

“Ye Bhagwa Ki Jeet”, महाराष्ट्र के मालेगांव मामले में NIA कोर्ट से बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में ही रोने लगी । इस मौके पर साध्वी ने मुझे 13 दिन तक टॉर्चर किया गया, मैंने इतना अपमान सहन किया। मैं सन्यासी जीवन जी रही थी, हमें आतंकी बना दिया गया । साध्वी प्रज्ञा ने आगे कहा कि यह मेरी नहीं भगवा और हिंदुत्व की जीत हुई है ।

बरी होने पर पुरोहित ने क्या-क्या कहा?

महाराष्ट्र के मालेगांव मामले में NIA कोर्ट से बरी होने के बाद कर्नल पुरोहित ने कहा, मैं शुक्रिया करता हूं कि मेरे हक में फैसला आया , मैं आर्मी के लिए काम करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। जो भी हमारे साथ हुआ मैं किसी को दोष नहीं देता। कई बार ऐसे संस्थान जांच एजेंसियां बीमार हो जाती है, इसमें मिलावट हो जाती है , ये संस्थान बुरे नहीं है लेकिन, इनके कुछ लोग बुरे रहते हैं जो कानून का दुरुपयोग करते हैं देश मजबूत होना चाहिए बुनियाद मजबूत होनी चाहिए।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर थी मुख्य आरोपी थी

बता दें कि 29 सितंबर 2008 को  मालेगांव के भीखू चौक पर बम विस्फोट हुआ। मालेगांव ब्लास्ट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मुख्य आरोपी बनाया गया था । साध्वी प्रज्ञा पर उन पर आरोप है ब्लास्ट की पूरी योजना साध्वी प्रज्ञा ने बनाई थी ।

Leave a Comment

Exit mobile version