Home » Blogs » निक्की भाटी हत्याकांड में नया मोड़: सीसीटीवी से दावा, लेकिन सच पर सवाल

निक्की भाटी हत्याकांड में नया मोड़: सीसीटीवी से दावा, लेकिन सच पर सवाल

ग्रेटर नोएडा: चर्चित निक्की भाटी केस में अब कई विरोधाभासी दावे सामने आ रहे हैं। आरोपी पक्ष का कहना है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई थी और इसे साबित करने के लिए उन्होंने 21 अगस्त का सीसीटीवी फुटेज दिखाया है। दूसरी ओर, निक्की के परिजनों का आरोप है कि उसे ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला।

सिलेंडर फटने की गलत सूचना

पुलिस को शुरुआती जानकारी अस्पताल से मिली थी, जिसमें लिखा था कि सिरसा स्थित सत्यवीर के घर में सिलेंडर फटने से निक्की झुलस गई। यह सूचना आरोपी विपिन के परिवार ने अस्पताल को दी थी। बाद में जांच में पता चला कि घर में कोई सिलेंडर फटा ही नहीं था। निक्की थिनर से जली थी। इससे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अगर उसने खुद आग लगाई थी, तो अस्पताल को झूठी “सिलेंडर फटने” वाली जानकारी क्यों दी गई?

आरोपियों के समर्थन में ग्रामीण

सिरसा गांव में आरोपी पक्ष के समर्थन में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। उनका कहना है कि निक्की ने खुद ही आग लगाई और पति विपिन तथा उसके परिवार को साज़िश के तहत फंसाया जा रहा है।

दावा: घटना के समय घर से बाहर था पति विपिन

ग्रामीणों ने जो सीसीटीवी फुटेज दिखाया है उसमें विपिन अपने छोटे बच्चे के साथ घर के बाहर कार साफ करते हुए नज़र आ रहा है। उनका कहना है कि अगर घटना के वक्त वह बाहर था तो उस पर हत्या का आरोप कैसे लग सकता है?

वायरल वीडियो ने बढ़ाया रहस्य

सोशल मीडिया पर निक्की की बहन कंचन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह रोते हुए कहती है—“ये बहन, तूने क्या कर दिया?” यह वीडियो भी अब बहस का हिस्सा बन गया है और इसे लेकर तरह-तरह की व्याख्याएं की जा रही हैं।

पुलिस जांच जारी

कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि फिलहाल यह साफ नहीं है कि निक्की को जलाया गया या उसने खुद को आग लगाई। पुलिस सभी साक्ष्य और फुटेज जुटाकर एक-एक बिंदु पर जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि बिना पक्षपात के मामले की पूरी तहकीकात की जाएगी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top