🕒 Published 1 month ago (5:12 PM)
अमेरिका की राजनीति में एक बार फिर टकराव चरम पर है—इस बार मैदान में हैं दो दिग्गज: टेस्ला और स्पेस-एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति व रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप। मुद्दा है ट्रंप का नया प्रस्तावित कानून ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’, जिसे लेकर मस्क और ट्रंप के बीच अब खुली जंग छिड़ गई है।
मस्क की चुनौती: “बिल पास हुआ तो बनाऊंगा नई पार्टी”
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर ट्रंप के प्रस्तावित बिल को “पॉर्की पिग पार्टी” की देन बताया और कहा कि यह विधेयक अमेरिका की $5 ट्रिलियन की ऋण सीमा को और बढ़ाएगा। मस्क ने चेतावनी दी कि यदि यह बिल पास होता है तो वह “America Party” नाम की नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा,
“अगर आप सरकारी खर्च कम करने के वादे पर चुने गए हैं और अब खर्च बढ़ाने वाले बिल के लिए वोट कर रहे हैं, तो आपको शर्म आनी चाहिए।”
ट्रंप का पलटवार: “सब्सिडी बंद, तो मस्क की दुकान बंद”
डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर कड़ा पलटवार करते हुए X के प्रतिद्वंद्वी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर मस्क को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा,
“एलन मस्क को अब तक किसी भी व्यक्ति से सबसे ज्यादा सरकारी सब्सिडी मिली है। अगर ये सब्सिडी बंद कर दी जाएं तो मस्क की कंपनियों को ताले लग जाएंगे। न रॉकेट उड़ेंगे, न सैटेलाइट बनेंगे और न इलेक्ट्रिक कारें बनेंगी।”
ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि,
“मस्क को साउथ अफ्रीका वापस भेज देना चाहिए। इससे अमेरिका की बहुत बड़ी बचत होगी।”
EV टैक्स क्रेडिट बना टकराव का कारण
‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) पर दी जाने वाली $7,500 की टैक्स छूट खत्म करने का प्रस्ताव है। ट्रंप का तर्क है कि EV खरीदना अगर कोई चाहे तो करे, लेकिन इसे जनता पर जबरन नहीं थोपा जाना चाहिए।
मस्क के लिए यह टैक्स छूट बेहद अहम है, क्योंकि इससे टेस्ला जैसी कंपनियों को सीधा फायदा मिलता है और EV की बिक्री को बढ़ावा मिलता है। इसलिए मस्क ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे अमेरिका की आर्थिक और तकनीकी प्रगति के खिलाफ बताया।
डॉजकॉइन और सब्सिडी की जांच की मांग
ट्रंप ने मस्क की कंपनी टेस्ला की DOGE टीम (क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन से जुड़ी) का भी उल्लेख करते हुए कहा कि मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सरकारी फंडिंग और कॉन्ट्रैक्ट्स की जांच होनी चाहिए।
ट्रंप ने EV नीति को बताया ‘बेवकूफी’
ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क को बहुत पहले से पता था कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल को अनिवार्य करने की नीति के खिलाफ हैं।
“मैं EV के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जबरदस्ती की नीति मूर्खतापूर्ण है। यह जो बाइडेन सरकार की सबसे बड़ी गलती रही है।”