मुर्शिदाबाद: वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा, पत्थरबाजी और आगजनी से दहशत

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (1:55 PM)

मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल), 8 अप्रैल:वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। प्रदर्शन के दौरान हालात तब बिगड़े जब भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया और कई वाहनों में आग लगा दी। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नया वक्फ बिल मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों पर सरकार के हस्तक्षेप का रास्ता खोलता है, जिसे वे स्वीकार नहीं करेंगे। विरोध कर रहे लोगों की भीड़ अचानक हिंसक हो गई और उन्होंने सड़कों पर खड़े वाहनों को आग के हवाले कर दिया। कई जगहों पर सड़कें जाम कर दी गईं और पुलिस पर भी पथराव किया गया।

सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। हालात को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए और लाठीचार्ज भी किया गया। फिलहाल पूरे इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

पुलिस ने बताया कि हिंसा में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

इस घटना ने राज्य की राजनीति को भी गर्मा दिया है, विपक्ष ने सरकार पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाया है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी का कहना है कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

#Murshidabad #WaqfBillProtest #Violence #WestBengalNews #BreakingNews

Leave a Comment

Exit mobile version