Home » Blogs » Murder Case : रायपुर में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव के ऊपर डाला गया सीमेंट

Murder Case : रायपुर में सूटकेस के अंदर युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव के ऊपर डाला गया सीमेंट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक बड़ी पेटी में सूटकेस मिला, जिसमें एक युवक का शव बरामद हुआ है। शव को मोड़कर सूटकेस में रखा गया था और ऊपर से सीमेंट डालकर ढंक दिया गया था। इस दिल दहला देने वाली वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।

सुनसान इलाके में मिली पेटी

यह घटना सोमवार को इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के वंडरलैंड वाटर पार्क के पास एक सुनसान क्षेत्र में सामने आई, जब कुछ राहगीरों को एक बड़ी संदिग्ध पेटी दिखाई दी। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पेटी खोली, तो उसके अंदर सूटकेस पाया गया। सूटकेस खोलते ही उसमें एक युवक का शव मिला, जिसे बेहद अमानवीय तरीके से मोड़कर रखा गया था। शव के पैर बंधे हुए थे। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

फॉरेंसिक टीम मौके पर, CCTV फुटेज की जांच शुरू

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। एडिशनल एसपी दौलत पोर्ते ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदिग्ध पेटी को किसने और कब यहां छोड़ा। प्रारंभिक जांच में यह संदेह जताया जा रहा है कि युवक की हत्या कहीं और करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।

स्थानीय लोगों में भय, सुरक्षा की मांग

इस वारदात के बाद कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुलिस गश्त को नियमित करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त और हत्या के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है। मामले की जांच डीडी नगर थाना और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से कर रही है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top