Home » Blogs » दिल्ली के रोहिणी में झुग्गी बस्ती में आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के रोहिणी में झुग्गी बस्ती में आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी जिले के सेक्टर 17 स्थित श्री निकेतन अपार्टमेंट के पास बसी झुग्गियों में आज भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलने के बाद दिल्ली फायर सर्विस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं। फिलहाल, राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने का काम जारी है, और पुलिस तथा फायर सर्विस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

वहीं, रोहिणी में आग की घटना के बाद शकरपुर थाना क्षेत्र के आईटीओ जाने वाले मार्ग पर स्थित जंगल में भी आग लग गई। गीता कॉलोनी फायर स्टेशन के सब ऑफिसर भीमसेन ने बताया, “दोपहर 12:07 बजे हमें लक्ष्मी नगर से आईटीओ की ओर जाने वाले रास्ते पर पेड़ों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तुरंत तीन दमकल गाड़ियां रवाना की गईं, और आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में भी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @hindustan_uday_news


दमकल कर्मी दोनों घटनास्थलों पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। आग की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन दमकल विभाग पूरी तरह से आग पर काबू पाने के प्रयासों में लगा हुआ है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top