🕒 Published 1 month ago (4:04 PM)
भोपाल। मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों को 1250 रुपये के साथ 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, यानी कुल 1500 रुपये मिलेंगे।
वहीं दिवाली से इस राशि को स्थायी रूप से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार अपने संकल्प पत्र के तहत 2028 तक इस राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह तक ले जाएगी।
संकल्प पत्र पर अडिग है सरकार – सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने जो वादा किया था, उसे पूरा करेंगे। यह योजना पहले 1000 रुपये प्रतिमाह से शुरू हुई थी, फिर इसे 1250 रुपये किया गया और अब इसे क्रमशः बढ़ाकर 3000 रुपये तक ले जाया जाएगा। हम वचन पर अडिग हैं और यह हर साल बढ़ती रहेगी।”
उन्होंने यह भी कहा कि “भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है।”
लाड़ली बहना योजना: पात्रता और नियम
इस योजना के तहत निम्नलिखित महिलाएं पात्र मानी जाती हैं:
- आयु सीमा:
1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 के पहले जन्मी महिलाएं
(अर्थात आवेदन के वर्ष में उम्र 21 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए) - पात्र महिलाएं:
मध्यप्रदेश की स्थानीय विवाहित महिलाएं, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता भी शामिल हैं। - अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन:
जो महिलाएं पहले से ही किसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रति माह 1250 रुपये से कम राशि पा रही हैं, उन्हें भी इस योजना के तहत 1250 रुपये तक की सहायता दी जाएगी।
2028 तक इस तरह बढ़ेगी राशि
- वर्तमान: 1250 रुपये प्रतिमाह
- रक्षाबंधन पर: 1500 रुपये (1250 + 250 रुपये उपहार)
- दिवाली से: 1500 रुपये प्रतिमाह
- 2026: और वृद्धि
- 2027: और वृद्धि
- 2028: 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाया जाएगा