MP’s chain snatching, दिल्ली में अपराधी किस कदर बेखौफ हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है एक महिला सांसद की दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग हो गई । और वह भी उस स्थान पर जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं । यह इलाका न केवल वीवीआईपी एरिया है बल्कि दूतावास और सरकारी कार्यालय यहीं पर हैं । इसके बावजूद चेन स्नेंचिंग से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है ।
विषयसूची
MP’s chain snatching, मार्निंग वॉक के समय घटी घटना,
तमिलनाडू राज्य से कांग्रेस सांसद आर. सुधा सुबह करीब 6 बजे तमिलनाडू भवन से थोड़ी दूरी पर मार्निंग वॉक कर रही थी । आर सुधा तमिलनाडु के मयिलादुथुराई से सांसद हैं उनके साथ डीएमके सांसद रजती भी थी । स्कूटर पर हेलमेट लगाए एक युवक ने उनकी सोने की चेन झपट ली और फरार हो गया। इस वारदात से सांसद को गले पर चोटें आई हैं ।
कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता जताई
सांसद आर. सुधा ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी लोकसभा स्पीकर, दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय को दी है।” और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भी चिंता जताई ।
इस घटना ने यह साबित कर दिया है दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है । चाहे कोई वीआईपी हो या फिर आम आदमी ।
यह भी पढ़ें : Breaking News Afshan Ansari : उमर अंसारी गिरफ्तार, मां अफशां अंसारी पर भी गंभीर आरोप
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

