30 साल बाद कांवड़ उठाएंगे सांसद मनोज तिवारी, जानिए कहां करेंगे भोलेनाथ का जलाभिषेक

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 22 hours ago (8:27 PM)

नई दिल्ली / देवघर:श्रावण माह में चल रही भव्य कांवड़ यात्रा में इस बार एक खास चेहरा भी शामिल होने जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने 30 साल बाद दोबारा कांवड़ यात्रा करने का फैसला लिया है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की है।

कहां से शुरू करेंगे यात्रा?

मनोज तिवारी ने बताया कि वह बिहार के सुल्तानगंज से कांवड़ लेकर झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम तक की यात्रा करेंगे। यह यात्रा लगभग 110 किलोमीटर लंबी होगी और वे इसे नंगे पांव तय करेंगे। यात्रा का समापन 2 या 3 अगस्त को जलाभिषेक के साथ होगा।

सोशल मीडिया पर जताई आस्था

सांसद मनोज तिवारी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“जय भोले की… आज 31 जुलाई को मैं 30 साल बाद फिर कांवड़ उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहा हूं। सुल्तानगंज से जल उठाकर 110 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर में बाबा को जल चढ़ाऊंगा। बाबा से यही प्रार्थना है कि वो बिहार, दिल्ली और सभी शिवभक्तों का कल्याण करें। बोल बम!”

बाबा बैद्यनाथ धाम का महत्व

देवघर में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। साथ ही यह देवी सती से जुड़े 51 शक्तिपीठों में भी शामिल है। इस मंदिर में शिव और शक्ति दोनों की उपासना होती है, जो इसे एक विशेष आध्यात्मिक केंद्र बनाता है। सावन के महीने में यहां देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।

तीन अगस्त की शाम दिल्ली लौटेंगे

मनोज तिवारी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि जल चढ़ाने के बाद वह 3 अगस्त की शाम तक दिल्ली वापस लौटेंगे। यह कांवड़ यात्रा उनके लिए न केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ी है, बल्कि एक व्यक्तिगत संकल्प भी है, जो उन्होंने तीन दशक पहले लिया था।

Leave a Comment