Home » Blogs » Crime : दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या ,Brutal murder of mother and son

Crime : दिल्ली के लाजपत नगर में मां-बेटे की गला रेतकर निर्मम हत्या ,Brutal murder of mother and son

नई दिल्ली : दिल्ली के लाजपत नगर में मां बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या (Brutal murder of mother and son) की वारदात सामने आई है। इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । वारदात के बाद से घर का नौकर गायब फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौकर को धर दबोचा है । बताया जा रहा कि मालकिन के डांटने से नौकर आक्रोशित था। मृत महिला की उम्र करीब 42 वर्ष और बेटा 14 साल का था।

आरोपी नौकर को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस के अनुसार जब टीम मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से लॉक था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गई । तो वहां का हाल देख सन्न रह गई। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। पति की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बाद से घर का नौकर गायब था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नौकर को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ जारी है। आरोपी ने बताया कि वो मालकिन की डांट से नाराज था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top