🕒 Published 2 weeks ago (7:51 AM)
Monsoon Trip Destination In India: मानसून आते ही दिल हरियाली, ठंडी हवाओं और बारिश की बूंदों से भीग जाना चाहता है। लेकिन अक्सर पहाड़ों की ओर जाने का प्लान सिर्फ डर और चिंता में ही अटक जाता है—कहीं भूस्खलन न हो जाए, कहीं रास्ते खराब न हों। अगर आप भी इन वजहों से बारिश को सिर्फ खिड़की से निहारते आ रहे हैं, तो अब वक्त है कुछ नया करने का।
इस बार हम आपको बताने जा रहे हैं 4 ऐसी खूबसूरत और सुरक्षित जगहें, जहां आप मानसून में बिना किसी चिंता के घूम सकते हैं, और प्रकृति की हर बूंद को महसूस कर सकते हैं।
1. लोनावाला, महाराष्ट्र – झरनों और हरियाली का जादू
मानसून में घूमने की बात हो और लोनावाला का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। मुंबई और पुणे के पास बसा यह हिल स्टेशन एक परफेक्ट वीकेंड गेटवे है। बारिश के मौसम में यहां की हरियाली और झरने जैसे बुशी डैम, टाइगर पॉइंट और राजमाची किला जैसे स्थान मन मोह लेते हैं। अच्छी सड़कें और आसान पहुंच इसे मानसून के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक डेस्टिनेशन बनाते हैं।
2. उदयपुर, राजस्थान – झीलों की नगरी में बारिश की रिमझिम
अगर आप रॉयल अहसास के साथ मानसून का मजा लेना चाहते हैं, तो उदयपुर एक बेहतरीन विकल्प है। यहां सिटी पैलेस, पिछोला झील में बोटिंग, और पुराने शहर के रूफटॉप कैफे से बारिश को निहारने का अनुभव बेहद खास होता है। समतल सड़कें और पहाड़ी इलाकों की गैरमौजूदगी इसे एक सेफ ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाते हैं।
3. कूर्ग, कर्नाटक – साउथ इंडिया का स्कॉटलैंड
कूर्ग को यूं ही नहीं “साउथ इंडिया का स्कॉटलैंड” कहा जाता। मानसून में यहां की हरियाली और सुगंधित कॉफी बागान, अब्बे फॉल्स और राजा की सीट जैसे स्थल किसी जादुई अनुभव से कम नहीं लगते। ठंडी हवा, शांत वातावरण और कम भूस्खलन रिस्क इसे मानसून लवर्स के लिए एक आइडियल गंतव्य बनाते हैं।
4. मुन्नार, केरल – धुंध, चाय और झरनों की धरती
केरल के पहाड़ों में बसा मुन्नार मानसून में एक अलग ही रूप धारण कर लेता है। यहां के टी गार्डन्स, मट्टुपेट्टी डैम, एराविकुलम नेशनल पार्क और टी म्यूजियम आपको प्रकृति के सबसे खूबसूरत रूप से मिलवाते हैं। बारिश के मौसम में धुंध से ढंके पहाड़ों और बहते झरनों का संगम इसे एक फेयरीटेल जैसी जगह बना देता है। अच्छी सड़कें और टूरिज्म फ्रेंडली व्यवस्था इसे पूरी तरह सुरक्षित बनाती हैं।
तो अब और इंतजार क्यों?
इस मानसून को सिर्फ खिड़की से न देखें—बाहर निकलें, बारिश की हर बूंद को महसूस करें और हरियाली में खो जाएं।
लोनावाला, उदयपुर, कूर्ग और मुन्नार — ये चारों जगहें न सिर्फ दिल को सुकून देंगी, बल्कि सेफ्टी और सफर दोनों का परफेक्ट बैलेंस भी देंगी।