आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब भी पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर की अब तक की सबसे ऊंची रेटिंग हासिल की है। हालांकि सिराज अभी शीर्ष 10 में शामिल नहीं हो पाए हैं, लेकिन वह इस मुकाम के बेहद करीब हैं।
बुमराह की बादशाहत बरकरार
जसप्रीत बुमराह की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है। उनकी वर्तमान रेटिंग 885 है। हालांकि हाल ही में वह 908 की रेटिंग तक पहुंच चुके थे, लेकिन अब कुछ अंकों की गिरावट देखने को मिली है। इसके बावजूद, दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (851 रेटिंग) के साथ उनका अंतर काफी ज्यादा है। इस वक्त बुमराह ही एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जो टॉप 10 में शामिल हैं।
सिराज ने लगाई तीन पायदान की छलांग
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाई है। अब वह 12वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी नई रेटिंग 718 है, जो अब तक की उनकी सबसे उच्च रेटिंग मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने इतनी रेटिंग कभी हासिल नहीं की थी। अगर सिराज इसी तरह निरंतर प्रदर्शन करते रहे तो आने वाले मैचों में वह टॉप 10 में अपनी जगह बना सकते हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में रहा सिराज का जलवा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सिराज ने अहम भूमिका निभाई। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले की पहली पारी में सिराज ने 14 ओवर में 40 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। हालांकि दूसरी पारी में वह विकेट लेने में नाकाम रहे और 11 ओवर में 31 रन दिए। अगर दूसरी पारी में भी उन्हें कुछ विकेट मिल जाते तो वह शायद इस समय टॉप 10 गेंदबाजों में शामिल हो जाते।
अब नजरें दिल्ली टेस्ट पर
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि मोहम्मद सिराज वहां भी अपनी लय बरकरार रखेंगे और एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे।


