Home » Blogs » मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला: सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पर सवाल क्यों?

मोदी का विपक्ष पर तीखा हमला: सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पर सवाल क्यों?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब देश ने उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तब विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए थे। उन्होंने दावा किया कि उस समय विपक्ष ने यह कहकर इस पर शक जताया कि सर्जिकल स्ट्राइक तो पहले भी होते रहे हैं।

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सबूत मांगने की बात उठाई

प्रधानमंत्री ने कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भी विपक्ष ने वही रुख अपनाया और इस बार तो तस्वीरें और सबूत मांगे गए। विपक्ष की ओर से बार-बार सवाल खड़े किए गए, मानो सेना की कार्रवाई पर विश्वास ही न हो।

अभिनंदन की वापसी पर भी विपक्ष के रवैये पर सवाल

पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया था, तब वहां खुशी का माहौल था। लेकिन भारत में भी कुछ लोग चुपचाप यह कह रहे थे कि अब मोदी मुश्किल में है, अब देखना होगा कि क्या होता है। उन्होंने कहा कि अभिनंदन की वापसी डंके की चोट पर हुई, लेकिन विपक्ष की सोच कुछ और ही थी।

BSF जवान को लेकर फैलाई गईं अफवाहें

प्रधानमंत्री ने बताया कि जब बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान की सीमा में चला गया था, तब भी विपक्ष और उसका ‘इकोसिस्टम’ सोशल मीडिया पर कहानियां फैलाने में जुट गया। कहा गया कि अब सरकार की फजीहत होगी, जवान का क्या होगा, उसके परिवार का क्या होगा। लेकिन वह जवान भी गौरव के साथ लौटकर आया।

ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर सवाल क्यों?

पीएम ने कहा कि हाल ही में हुए ऑपरेशन ‘महादेव’ में पहलगाम हमले के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। इसके बावजूद सवाल उठाया गया कि ऑपरेशन उसी दिन क्यों किया गया, क्या सावन के सोमवार का इंतजार किया गया था? उन्होंने कहा कि जब आतंकियों की तलाश हो रही थी तब सवाल पूछे जा रहे थे कि अब तक क्या किया, और जब कार्रवाई हुई तो पूछा गया कि अब क्यों?

राजनीतिक स्वार्थ के लिए सेना पर सवाल उठाना गलत: मोदी

प्रधानमंत्री ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ लोग केवल राजनीतिक स्वार्थ के लिए ऐसे मुद्दों पर सवाल खड़े करते हैं, जिससे सेना का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न तो भारत की क्षमता पर भरोसा है और न ही सेनाओं की ताकत पर।

कांग्रेस के शासनकाल पर भी उठाए सवाल

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस के समय में सेना को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कभी गंभीरता नहीं दिखाई गई। आज जब देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है, तो विपक्ष इसका मजाक उड़ाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में हर रक्षा सौदे में किसी न किसी तरह का फायदा तलाशा जाता था, और छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी विदेशों पर निर्भरता बनाई गई थी।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top