Home » Blogs » अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, पाकिस्तान और दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके, अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत, 500 घायल

अफगानिस्तान में भीषण भूकंप, पाकिस्तान और दिल्ली-NCR तक महसूस हुए झटके, अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत, 500 घायल

अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में रविवार देर रात आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई। 6.0 तीव्रता वाले इस भूकंप में अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 500 लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के सूचना मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

भूकंप का केंद्र कुनार प्रांत के बसावुल शहर से 36 किलोमीटर उत्तर में था, और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई। झटके राजधानी काबुल से लेकर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद तक महसूस किए गए, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

कुनार प्रांत के नूर गल, सावकी, वाटपुर, मानोगी और चापा दारा जिलों में सबसे ज्यादा तबाही दर्ज की गई है। यहां कई इमारतें ढह गईं और लोग मलबे में दब गए। स्थानीय प्रशासन और अंतरराष्ट्रीय राहत एजेंसियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

अफगानिस्तान भूकंप 2025
अफगानिस्तान भूकंप 2025

भूकंप का समय और तीव्रता

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप रविवार रात 11:47 बजे स्थानीय समय पर आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने इसकी तीव्रता 6.0 और गहराई 10 किलोमीटर बताई है।

पड़ोसी देशों में भी महसूस किए झटके

भूकंप के झटके सिर्फ अफगानिस्तान तक सीमित नहीं रहे। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में भी झटके महसूस किए गए। एएफपी के पत्रकारों ने बताया कि कई सेकंड तक इमारतें हिलती रहीं और लोग डर के मारे बाहर निकल आए। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top