Home » Blogs » Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 5 स्टार रेटिंग वाली एंट्री-एसयूवी

Maruti Suzuki Victoris: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 5 स्टार रेटिंग वाली एंट्री-एसयूवी

देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई एंट्री-लेवल एसयूवी Victoris को लॉन्च कर दिया है। यह कार न सिर्फ स्टाइलिश और फीचर्स से लैस है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी सबसे भरोसेमंद मानी जा रही है। Bharat NCAP द्वारा इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया के सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बताया कि यह कार हुंडई क्रेटा, टाटा नेक्सॉन, किआ सेल्टोस, फॉक्सवैगन ताइगुन और स्कोडा कुशाक जैसी लोकप्रिय कारों को टक्कर देगी।


Victoris में मिलेंगे लेटेस्ट डिजिटल और सेफ्टी फीचर्स

इस नई कार में एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट, लेवल 2 ADAS तकनीक और कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं। इसमें हैं:

  • एबीएस

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • 6 एयरबैग्स

इसके अलावा, कार में डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड सिस्टम और जेस्चर कंट्रोल के साथ स्मार्ट पावर्ड टेलगेट भी दिए गए हैं, जो इसे सेगमेंट में अलग बनाते हैं।


बॉडी के नीचे मिलेगा CNG टैंक और पेट्रोल-हाइब्रिड विकल्प

मारुति सुजुकी Victoris में पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प उपलब्ध हैं। अंडरबॉडी CNG टैंक के कारण बूट स्पेस भी पर्याप्त है। कंपनी इस कार को 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करने की योजना बना रही है। गाड़ी 10 रंगों और 12 डुअल टोन ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी।


तीन अलग-अलग इंजन विकल्प और छह वैरिएंट

कार को तीन इंजन विकल्पों में पेश किया गया है:

  1. माइल्ड हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

  2. स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन

  3. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प

Victoris छह वैरिएंट में उपलब्ध है: LXI, VXI, ZXI, ZXI(O), ZXI+ और ZXI+(O)

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top