आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई के आजाद मैदान में मराठा समुदाय का प्रदर्शन जारी है । यह आंदोलन OBC कोटे में शामिल करने को लेकर किया जा रहा है । आंदोलन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे कर रहे हैं । जानकारी के अनुसार, मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे पर पुलिस ने मराठा आंदोलनकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया है । मराठाओं ने मुंबई में चक्का जाम कर दिया है। पुलिस प्रदर्शनकारियों से वापस लौटने को कह रही है लेकिव आंदोलनकारी फ्रीवे पर डट गए हैं । आंदोलनकारियों का कहना है कि उनका प्रदर्शन शांति और अनुशासन के साथ है, लेकिन अगर किसी को नुकसान हुआ तो वे चुप नहीं बैठेंगे।
जरांगे का बयान
आजाद मैदान में चल रहे आरक्षण आंदोलन को लेकर जरांगे ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे। सरकार चाहे गोलियां चलाए, जेल में डाले, हम पीछे नहीं हटेंगे और अनशन और प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार ने प्रदर्शन की अनुमति दी है, इसलिए हम पुलिस और प्रशासन का सहयोग करेंगे। प्रदर्शन में किसी भी तरह की हिंसा या पत्थरबाजी नहीं होगी। अगले दो घंटे में गाड़ियां हटाकर मुंबई को खाली कराएं।”
बता दें कि मराठा समुदाय को सरकार ने 10% आरक्षण दे दिया है, लेकिन प्रदर्शनकारी इसे कम मान रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें OBC कोटे में शामिल किया जाए ताकि उनकी आरक्षण संबंधी मांगें पूरी हो सकें।


