Home » Blogs » मुंबई में बच्चों को स्टूडियो में बंधक बनाया आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में बच्चों को स्टूडियो में बंधक बनाया आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को आर ए स्टूडियो की पहली मंजिल पर बच्चों को बंधक बनाये जाने की घटना सामने आई। स्टूडियो की वही मंजिल जहाँ एक्टिंग क्लासेस चलती हैं, वहां बच्चे खिड़की से बाहर झांकते दिखाई दिए। घटनास्थल पर बच्चों के माता-पिता भी पहुँच गए थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लगभग 100 बच्चों को ऑडिशन के बहाने बुलाया गया था।

पुलिस और स्पेशल कमांडो ने बच्चों को सुरक्षित बचाया

सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल कमांडो मौके पर पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की। सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में की है।

आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर

पुलिस के अनुसार रोहित मानसिक रूप से अस्थिर दिखाई दे रहा था। सोशल मीडिया पर उसका एक वीडियो भी प्रसारित हुआ है, जिसमें वह कहता दिख रहा है कि उसे कुछ लोगों से बात करनी है और अनुमति न मिलने पर वह वहां आग लगा देगा और बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा।

आरोपी बोला मैं आतंकी नहीं बल्कि “कॉमन मैन”

आरोपी ने खुद कहा है कि वह कोई आतंकी नहीं बल्कि “कॉमन मैन” है और उसे सिर्फ कुछ सवाल पूछने हैं। उसने वीडियो में यह भी कहा कि वह अकेला नहीं है और उसके साथ और लोग भी हैं, तथा उसने यह आरोप भी लगाया कि गलती उसकी नहीं बल्कि दूसरों की है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और आरोपी की मानसिक हालत व घटना के पीछे कारणों की जांच जारी है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top