न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार भारतवंशी जोहरान ममदानी ने हाथ से खाना खाया, अमेरिकी सांसद बोले- अपने पिछड़े देश जाओ

Photo of author

By Hindustan Uday

🕒 Published 1 month ago (7:02 PM)

न्यूयॉर्क के मेयर पद के उम्मीदवार और भारतवंशी नेता जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह उनके किसी राजनीतिक बयान से जुड़ी नहीं है, बल्कि एक वायरल वीडियो बना जिसमें वो हाथ से चावल खाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर अमेरिका में बवाल मच गया है।

‘पिछड़े देश जाओ’—अमेरिकी सांसद का विवादित बयान

अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद ब्रैंडन गिल (Brendan Gill) ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,
“अमेरिका में सभ्य लोग इस तरह खाना नहीं खाते। अगर आप पश्चिमी तौर-तरीके नहीं अपना सकते, तो अपने पिछड़े देश वापस चले जाइए।”

गिल के इस बयान के बाद इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर सांसद हुए ट्रोल

ब्रैंडन गिल की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना की। एक यूजर ने लिखा, “क्या आप चॉपस्टिक से खाना खाने वालों से भी नाराज होते हैं?” वहीं एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए पूछा, “क्या आप बर्गर और फ्राइज भी चम्मच से खाते हैं?”

कई यूजर्स ने यह भी कहा कि गिल की टिप्पणी नस्लीय पूर्वाग्रह को दर्शाती है और जब ममदानी की नीतियों की आलोचना नहीं हो पा रही, तब उनकी सांस्कृतिक पहचान को निशाना बनाया जा रहा है।

ममदानी का बयान – ‘थर्ड वर्ल्ड में पला-बढ़ा हूं, इसलिए फिलिस्तीन को समझता हूं’

वायरल वीडियो में ममदानी फिलिस्तीनी मुद्दे पर बात करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने कहा,
“जब आप किसी थर्ड वर्ल्ड देश में पले-बढ़े होते हैं, तो फिलिस्तीनी संघर्ष को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं।”

उनके इस बयान ने पहले ही राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी, और अब उनका हाथ से खाना खाना भी बहस का मुद्दा बन गया है।

अरबपतियों पर दिए बयान से भी घिरे थे ममदानी

इससे पहले रविवार को ममदानी ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि
“दुनिया में किसी को भी अरबपति नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये असमानता को बढ़ावा देते हैं।”

NBC के ‘Meet the Press’ शो में उन्होंने कहा,
“हमारे पास अरबपति नहीं होने चाहिए। यह सामाजिक असमानता का कारण बनते हैं। मैं न्यूयॉर्क के सबसे अमीर लोगों और बड़ी कंपनियों पर टैक्स बढ़ाना चाहता हूं ताकि सबकी जिंदगी बेहतर हो सके।”

ममदानी ने यह भी कहा कि वे 1% अतिरिक्त टैक्स अमीरों पर लगाना चाहते हैं, जिससे राज्य को ज्यादा संसाधन मिलेंगे और जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी।

कौन हैं जोहरान ममदानी?

जोहरान ममदानी भारत के मशहूर फिल्मकार मीरा नायर के बेटे हैं और न्यूयॉर्क में एक प्रगतिशील नेता के रूप में उभरे हैं। वह न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली के सदस्य रह चुके हैं और अब मेयर पद के लिए चुनावी मैदान में हैं।

Leave a Comment