Mallikarjun Kharge and KC Venugopal Chhattisagrh Visit: छत्तीसगढ़ आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और महासचिव वेणुगोपाल, सुकमा राजीव भवन और कृषि संकट पर होगी बड़ी सभा

Photo of author

By Isha prasad

🕒 Published 1 month ago (3:09 PM)

रायपुर। Mallikarjun Kharge and KC Venugopal Chhattisagrh Visit: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है। कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। पार्टी की ओर से यह दौरा कई मुद्दों पर केंद्रित होगा, जिसमें ईडी द्वारा सुकमा स्थित राजीव भवन की कुर्की, किसानों को समय पर खाद-बीज की आपूर्ति न होने और अन्य जनहित से जुड़े विषय प्रमुख हैं।

सुकमा में कांग्रेस की विशाल सभा

पार्टी की योजना सुकमा में एक बड़ी सभा आयोजित करने की है, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ उठाए गए मुद्दों को लेकर जनता के बीच कांग्रेस अपनी बात रखेगी। इस सभा में मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल के साथ-साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मंच साझा करेंगे। पार्टी का कहना है कि ईडी द्वारा राजीव भवन को कुर्क करना एक राजनीतिक बदले की कार्रवाई है, जिसे जनता के बीच ले जाकर बेनकाब किया जाएगा।

सचिन पायलट ने ली पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक

इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक ली। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कई पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में छत्तीसगढ़ की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, भाजपा सरकार के खिलाफ अभियान, संगठन को मजबूत करने की रणनीति और खरगे के दौरे को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

जल्द जारी होगा दौरे का विस्तृत कार्यक्रम

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, खरगे और वेणुगोपाल का विस्तृत दौरा कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा। उनके आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कांग्रेस का दावा है कि इस बार पार्टी मैदान में आक्रामक तेवर के साथ उतरेगी और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त आवाज बुलंद करेगी।

खाद-बीज संकट और किसानों की चिंता

पार्टी का कहना है कि प्रदेश में किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे परेशान हैं। कांग्रेस इन मुद्दों को लेकर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर रही है। सुकमा की सभा में किसानों से जुड़े मुद्दों पर विशेष तौर पर चर्चा होगी।

आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ की सियासत और गरमाएगी, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महासचिव संगठन के मंच से भाजपा सरकार पर हमला बोलेंगे। पार्टी का इरादा साफ है – जनता से सीधे संवाद कर जनआंदोलन की दिशा में आगे बढ़ना।

Leave a Comment