रील बनाना पड़ा भारी: ‘अनटैलेंटेड गाय’ को RTO ने भेजा ₹11,000 का चालान

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 days ago (5:14 PM)

डेस्क। सोशल मीडिया पर ‘अनटैलेंटेड गाय’ के नाम से मशहूर बालेश्वर के यूट्यूबर उदित नायक को स्टाइलिश रील बनाना महंगा पड़ गया। रील शूट करते हुए उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी की, जिसका नतीजा ये हुआ कि आरटीओ ने सीधे 11 हजार रुपये का चालान ठोक दिया।

तेज रफ्तार, बिना सीट बेल्ट और एक हाथ से ड्राइविंग
कुछ समय पहले उदित ने अपनी कार (OD01BC6999) में बैठकर हाईवे पर एक रील बनाई थी। वीडियो में वो तेज़ रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे, न सीट बेल्ट लगाई थी और न ही दोनों हाथों से स्टीयरिंग पकड़ा था। एक हाथ स्टेयरिंग पर था, दूसरा स्टाइल मारने में व्यस्त। और यही वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

RTO को टैग करके हुई शिकायत
उनकी इस हरकत पर एक यूज़र ने रिएक्ट किया और वीडियो को बालेश्वर RTO को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कर दी। शिकायत में बताया गया कि उदित ने ट्रैफिक नियमों की तीन बड़ी गलतियां की हैं — बिना सीट बेल्ट, एक हाथ से ड्राइविंग, और तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाना।

आरटीओ ने तुरंत की कार्रवाई
जैसे ही शिकायत पहुँची, RTO ने कार के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया और तुरंत ₹11,000 का ई-चालान जारी कर दिया। मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

लोगों की प्रतिक्रिया: सबक है या ओवरएक्शन?
जहाँ कुछ लोगों ने कहा कि “रील्स के लिए स्टंट करना जानलेवा हो सकता है”, वहीं कुछ ने कहा कि ये एक ज़रूरी सबक है — सोशल मीडिया फेम के चक्कर में कानून तोड़ोगे, तो पकड़े ही जाओगे।

Leave a Comment

Exit mobile version