Home » Blogs » नोएडा में सुबह 5 बजे IT की बड़ी छापेमारी: मीट कारोबारियों पर एक हजार करोड़ के घोटाले का शक, देश-विदेश तक फैला जाल

नोएडा में सुबह 5 बजे IT की बड़ी छापेमारी: मीट कारोबारियों पर एक हजार करोड़ के घोटाले का शक, देश-विदेश तक फैला जाल

नोएडा/लखनऊ: नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ समेत देश के कई शहरों में मीट कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। सोमवार तड़के सुबह 5 बजे शुरू हुई इस छापेमारी में आयकर विभाग ने करीब 30 स्थानों पर एक साथ दस्तक दी। इस कार्रवाई का केंद्र हाजी रिजवान और इरफान जैसे बड़े कारोबारियों का नेटवर्क है, जिनके ठिकानों से अब तक करोड़ों रुपये के डिजिटल लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए जा चुके हैं।

क्यों सुबह 5 बजे हुई रेड?

आयकर विभाग की टीम ने रेड के लिए तड़के 5 बजे का समय इसलिए चुना ताकि अचानक की गई कार्रवाई से कोई भी संदिग्ध गतिविधि न हो सके। सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ IT टीम ने पीएसी के साथ मिलकर यह ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें करीब 100 अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

किन शहरों में हुई छापेमारी?

  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा
  • गाजियाबाद
  • हापुड़
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • सहारनपुर
  • बुलंदशहर

इसके अलावा संभल स्थित ‘इंडियन फ्रोजन फूड्स’ नाम की कंपनी पर भी छापा डाला गया है। यह कंपनी विदेशी बाजारों में मीट सप्लाई करती है।

एक हजार करोड़ का मीट कारोबार और टैक्स चोरी का खेल

IT विभाग के अनुसार, इस नेटवर्क का कुल सालाना कारोबार ₹1,000 करोड़ से ज्यादा का है। लेकिन टैक्स रिटर्न में यह आंकड़ा काफी कम दिखाया जा रहा था। बोगस कंपनियों के जरिए फर्जी बिलिंग कर टैक्स चोरी की जा रही थी। इतना ही नहीं, कस्टम डिपार्टमेंट को भी गलत आंकड़े देकर एक्सपोर्ट में घोटाले का शक है।

किन-किन देशों में मीट की सप्लाई?

  • दुबई
  • वियतनाम
  • ईरान
  • अन्य खाड़ी देश

फ्रोजन और फ्रेश मीट इन देशों में भेजा जा रहा था। लेकिन दस्तावेजों की जांच में कई असंगतियां और फर्जीवाड़े के सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग यह भी जांच कर रहा है कि क्या विदेशों से पैसा हवाला के ज़रिए भारत भेजा गया।

क्या मिला अब तक?

  • करोड़ों का डिजिटल ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड
  • कई फर्जी फर्मों के दस्तावेज
  • विदेशी लेन-देन के संदिग्ध सबूत
  • संदिग्ध टैक्स रिटर्न और आय विवरण
  • बोगस बिलिंग के इलेक्ट्रॉनिक सबूत

पूछताछ और आगे की जांच जारी

आयकर अधिकारी कंपनी के निदेशकों से पूछताछ कर रहे हैं। रेड के दौरान बड़ी मात्रा में लैपटॉप, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क और कागजात जब्त किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैला है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top