नई दिल्ली, Major Action in China चीन ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । जिसके तहत राष्ट्रपति शी जिनपिंग सरकार ने सैन्य और रक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। भष्टाचार के आरोप में जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (PLAN) के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल ली हनजुन और चाइना नेशनल न्यूक्लियर कॉरपोरेशन के डिप्टी चीफ इंजीनियर लियू शिपेंग को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) से निकाल दिया है ।
विषयसूची
Major Action in China
कार्रवाई केवल यहीं तक नहीं रूकी बल्कि केंद्रीय सैन्य आयोग (CMC) के सदस्य और चीनी सेना के वरिष्ठ जनरल मियाओ हुआ को भी उनके पद से हटा दिया गया है। मियाओ PLA के राजनीतिक कार्य विभाग के निदेशक भी थे । मियाओ की जिम्मेदारी सेना में कम्युनिस्ट पार्टी की विचारधारा लागू करने के साथ ही अधिकारियों की तैनाती की भी थी । चीनी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मियाओ के खिलाफ जांच चल रही थी, और अप्रैल में उन्हें पहले ही NPC से बर्खास्त किया जा चुका था ।
दर्जनों जनरल और दो रक्षा मंत्रियों को मिल चुकी है सजा
विशेषज्ञ मानते हैं कि जिनपिंग का भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाया गया कदम उन्हे और मजबूती प्रदान करेगा । जिनपिंग ने व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिनपिंग ने 2012 से लेकर अब तक PLA में 2 लाख से अधिक सैनिकों और अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया है , जिसमें दर्जनों जनरल और दो रक्षा मंत्रियों तक को सजा दी जा चुकी है ।
ALSO READ : India-Russia Defence Deal : रूस से S-400 के बाद S-500 एयर डिफेंस सिस्टम खरीद पर भारत गंभीर
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


