लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर एक गंभीर विमान हादसा होते-होते बच गया. दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-XXXX टेकऑफ के दौरान अचानक तकनीकी समस्या से जूझी, लेकिन कैप्टन की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित रहे. विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव समेत 151 लोग सवार थे.
विषयसूची
रनवे पर बढ़ी धड़कनें
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे जब विमान रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा था, तभी अचानक असमान्य आवाज सुनाई दी. प्लेन को पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल पाया और वह हवा में उठने से चूक गया. कैप्टन ने तुरंत ब्रेक लगाते हुए विमान को रनवे के अंतिम छोर से ठीक पहले रोक लिया. इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गई थी.
तकनीकी खराबी की आशंका
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विमान में संभवतः इंजन या किसी अन्य तकनीकी हिस्से में गड़बड़ी हुई, जिसकी वजह से यह स्थिति बनी. सपा नेता सूरज सिंह, जो इस फ्लाइट में मौजूद थे, ने बताया कि कैप्टन की त्वरित कार्रवाई ने बड़ा हादसा टाल दिया.
यात्रियों का बयान
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने कहा कि पूरे विमान में सनसनी का माहौल था, लेकिन क्रू मेंबर्स ने शांत रहकर सभी को सुरक्षित उतारने में मदद की. डिंपल यादव दिल्ली में पार्टी की एक अहम बैठक में शामिल होने जा रही थीं.
इंडिगो और DGCA की प्रतिक्रिया
इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट्स और रिफंड का विकल्प दिया गया है. वहीं DGCA ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तकनीकी खराबी के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

