Home » Blogs » Mahavatar Narasimha : मुस्लिम दर्शकों की प्रतिक्रिया पर बोले महावतार नरसिम्हा के डायरेक्टर अश्विन कुमार

Mahavatar Narasimha : मुस्लिम दर्शकों की प्रतिक्रिया पर बोले महावतार नरसिम्हा के डायरेक्टर अश्विन कुमार

नई दिल्ली: एनिमेटेड महाकाव्य महावतार नरसिम्हा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार होने की ओर बढ़ रही है। फिल्म के निर्देशक अश्विन कुमार ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में इस सफलता, आध्यात्मिक संदेश और अलग-अलग धर्मों के दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया पर खुलकर बात की।

आस्था को लेकर मिली खास प्रतिक्रिया

अश्विन कुमार ने बताया कि न सिर्फ़ हिंदू दर्शकों बल्कि कई मुस्लिम दर्शकों ने भी फिल्म देखने के बाद उनसे मुलाकात की। उन्होंने कहा, “कई मुस्लिम भाई मेरे पास आए और बोले कि इस फिल्म ने उनकी आस्था को और गहरा कर दिया। मैं धर्म बदलने की बात नहीं कर रहा, बल्कि यह फिल्म किसी भी रूप में आस्था और विश्वास को समझने और अपनाने की प्रेरणा देती है — चाहे वह ईश्वर, ऊर्जा या ब्रह्मांड पर क्यों न हो।”

हाउसफुल शो और रिकॉर्ड तोड़ कमाई

जयपूर्णा दास द्वारा लिखी और अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म, महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स की सात-भागों वाली सीरीज़ का पहला अध्याय है। कहानी विष्णु पुराण, नरसिंह पुराण और श्रीमद्भागवत पुराण से ली गई है, जिसमें प्रह्लाद और भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की कथा दर्शाई गई है। यह फिल्म 2D और 3D दोनों फॉर्मेट में रिलीज हुई है।

25 जुलाई 2025 को रिलीज के बाद महज 15 दिनों में ही फिल्म ने दुनियाभर में 175 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 जैसी बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद इसने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top