Home » Blogs » Madhya Pradesh : बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, हॉट एयर बैलून में लगी आग

Madhya Pradesh : बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, हॉट एयर बैलून में लगी आग

मध्य प्रदेश के मंदसौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ बड़ा हादसा टल गया। गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास हिंगलाज रिसोर्ट में रात के विश्राम के बाद शनिवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हॉट बैलून में सवार हुए । हवा की तेज रफ्तार के चलते बैलून नहीं उड़ सका । इसी दौरान बैलून के निचले हिस्से में आग लग गई । गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत CM को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

क्या हुआ था?

सीएम मोहन यादव मंदसौर के गांधी सागर अभ्यारण्य में पर्यटन गतिविधियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान वे हॉट एयर बैलून देखने गए। बैलून में हवा को गर्म करने की प्रक्रिया के दौरान निचले हिस्से में आग लग गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन का बयान

मंदसौर कलेक्टर अदिती गर्ग ने स्पष्ट किया कि इस पूरे घटनाक्रम में सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया था। उन्होंने कहा—“मुख्यमंत्री केवल बैलून देखने के लिए गए थे। हॉट एयर बैलून उड़ान के लिए गर्म हवा का प्रयोग करता है। इस दौरान सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की चूक नहीं हुई है। लोगों से अपील है कि भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें।”

सीएम का बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस घटना पर कहा—“आज गांधी सागर में हॉट एयर बैलून देखने आया था। यहां हवा तेज थी। जब ज्यादा हवा होती है तो बैलून ऊपर उठने में दिक्कत आती है और पर्यटकों को सावधानी रखनी होती है। गांधी सागर प्रदेश के अनोखे पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य और वन संपदा दोनों मौजूद हैं।”

हादसे की वजह

हॉट एयर बैलून संचालकों ने बताया कि उस समय हवा की रफ्तार करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसी कारण बैलून संतुलन नहीं बना पाया और नीचे की तरफ आग लग गई। हालांकि समय पर कार्रवाई से हादसा टल गया।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top