Home » Blogs » LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर हुआ 50 रुपये महंगा, आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा बोझ

LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर हुआ 50 रुपये महंगा, आम आदमी की जेब पर बढ़ेगा बोझ

LPG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। घरेलू रसोई गैस (LPG) की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई है। इस बढ़ोतरी का असर न केवल आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा, बल्कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब सिलेंडर के लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

अब कितनी हो गई नई कीमत?
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बढ़ोतरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है। वहीं, उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को अब 550 रुपये चुकाने होंगे।

महंगाई की मार, आम जनता पर बढ़ा दबाव
रसोई गैस की कीमतों में आई इस वृद्धि से घर का बजट प्रभावित होगा। पहले से ही महंगाई से जूझ रहे आम लोगों पर यह अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। घरेलू गैस के दाम बढ़ने से खाने-पीने की चीजों की लागत भी बढ़ सकती है, जिससे आम आदमी की परेशानी और बढ़ेगी।

पिछले कुछ महीनों में दूसरी बढ़ोतरी
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एलपीजी की कीमतों में इजाफा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने रसोई गैस की कीमतों में कई बार बदलाव किया है। हालांकि, सरकार ने कुछ समय पहले उज्ज्वला योजना के तहत सब्सिडी बढ़ाने की भी घोषणा की थी, लेकिन अब हुई इस बढ़ोतरी से सब्सिडी का लाभ भी कम होता नजर आ रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top