मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से दोबारा धमकी मिली है। गिरोह के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने कनाडा के सरे शहर में स्थित कपिल शर्मा के “Kap’s Café” पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। एक महीने में यह दूसरी वारदात है, पहली फायरिंग 10 जुलाई को हुई थी, जबकि दूसरी हाल ही में 7-8 अगस्त को हुई। दोनों घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ।
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें गिरोह का सदस्य हैरी बॉक्सर चेतावनी देते हुए कहता है कि जो भी सलमान खान के साथ काम करेगा, उसे एके-47 से मार दिया जाएगा। उसने कपिल शर्मा को निशाना बनाते हुए कहा कि ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के उद्घाटन में सलमान खान को बुलाने की वजह से हमला किया गया। साथ ही धमकी दी कि अब “मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि कोई सोच भी नहीं सकता” और अगली बार चेतावनी नहीं, सीधे गोलियां चलेंगी
मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है और धमकी देने वाले नंबर की जांच शुरू कर दी है। इसके बावजूद कपिल शर्मा ने मुंबई में अपने शो की शूटिंग जारी रखी, जिसमें हाल ही में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल हुए।
यह पूरी घटना सलमान खान और बिश्नोई गिरोह के बीच वर्षों से चली आ रही दुश्मनी से जुड़ी है, जो 1998 के काला हिरण शिकार मामले के बाद से जारी है। इससे पहले भी गिरोह ने सलमान को कई बार जान से मारने की धमकी दी है और उनके घर के बाहर फायरिंग करवाई थी।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

