🕒 Published 1 month ago (12:18 PM)
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने तबाही मचाई हुई है जगह-जगह भूस्खलन से रास्ते जाम हैं। घर गिर रहे हैं रोड टूट रहे हैं। बादल फटने की घटनाओं लोग दहशत हैं। सोमवार की सुबह शिमला के भट्टाकुफर माठू कॉलोनी में एक 5 मंजिला भवन भरभराकर गिर गई. गनीमत है कि इसमें किसी की जान नहीं गई, कारण कि इस भवन को पहले ही बीती रात को ही खाली करवा दिया गया था. कहा जा रहा है कि फोरलेन निर्माण के चलते भवन के नीचे बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थीं.
शिमला के रामपुर में फटा बादल
शिमला के रामपुर में सुबह करीब 3 बजे बादल फटने से भारी नुकसान हुआ । रामपुर के सरपारा ग्राम पंचायत के गांव सिक्कासरी नाला में बादल फटा । सिक्कासेरी निवासी राजेंद्र कुमार के मकान का एक हिस्सा भरभरा कर ढह गया और बादल फटने से आई बाढ़ में बह गया। इसमें मकान का एक कमरा और किचन वाला हिस्सा तबाह हो गया है. उनके गौशाला में एक गाय और 2 बछिया भी इस बाढ़ में बह गई. राजेंद्र के दो भाइयों गोपाल और विनोद की गौशाला, अनाज के गोदाम और खेतों में भारी नुकसान हुआ. बता दें कि पिछले वर्ष इसी इलाके के समेज में बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमे 36 लोगों की जानें चली गई थी।