Home » Blogs » लैंडस्लाइड: डाट काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा, देहरादून-ऋषिकेश रेलवे रूट ठप

लैंडस्लाइड: डाट काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर मलबा, देहरादून-ऋषिकेश रेलवे रूट ठप

Dehradun-Rishikesh route halted, सोमवार सुबह हरिद्वार में काली मंदिर के पास भूस्खलन से बड़ा हादसा टल गया। हरिद्वार में डाट काली मंदिर के पास पहाड़ी से भारी मलबा और बोल्डर रेलवे ट्रैक पर गिर गए। लैंडस्लाइड से ट्रैक पर लगी  लोहे की जालियां टूट गईं और ट्रैक पूरी तरह बाधित हो गया। इस कारण हरिद्वार-देहरादून और हरिद्वार-ऋषिकेश रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन रुक गया। रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है। यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही इंतजार करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को साफ कर सामान्य संचालन शुरू किया जाएगा। मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

देहरादून ऋषिकेश रेलवे रूट
देहरादून ऋषिकेश रेलवे रूट
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top