Home » Blogs » Lalu Yadav speech, Rahul Gandhi Bihar rally :सासाराम में लालू की दहाड़, BJP को हटाने की अपील

Lalu Yadav speech, Rahul Gandhi Bihar rally :सासाराम में लालू की दहाड़, BJP को हटाने की अपील

बिहार के सासाराम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से अपील की कि वोट चोरी करने वाली बीजेपी को किसी भी कीमत पर रोकना होगा। लालू ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में विपक्षी एकता की बात करते हुए कहा—“हम सब मिलकर बीजेपी को उखाड़ फेंकेंगे और लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।”

राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर हमला

यात्रा की शुरुआत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में जादुई तरीके से एक करोड़ नए वोटर जोड़ दिए गए, जिनमें से अधिकांश वोट बीजेपी गठबंधन को मिले। राहुल ने कहा—“हमने शिकायत की, लेकिन चुनाव आयोग हमसे एफिडेविट मांगता है, बीजेपी से कुछ नहीं पूछता।”
राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा और विधानसभा में वोट चोरी की जा रही है और अब बिहार में भी वही तैयारी हो रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।

तेजस्वी यादव का बयान

इस मौके पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी राहुल गांधी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बीजेपी और पीएम मोदी की नाक में दम करने वाले राहुल गांधी हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है और उनका अधिकार छीना जा रहा है।

वोटर अधिकार यात्रा क्या है?

कांग्रेस और महागठबंधन दलों ने बिहार में हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ यह यात्रा शुरू की है। 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 20 से ज्यादा जिलों में जनता से सीधा संवाद किया जाएगा। विपक्षी दलों का कहना है कि यह यात्रा लोकतंत्र और मतदाताओं के अधिकार बचाने की लड़ाई है।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में इस यात्रा को राजनीतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top