Kunal Kamra पहुंचे बॉम्बे हाईकोर्ट, पैरोडी सॉन्ग मामले में FIR रद्द करने की मांग

By Hindustan Uday

🕒 Published 4 months ago (6:30 AM)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग मामले में दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। 5 अप्रैल को दायर याचिका में उन्होंने इसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया। कोर्ट इस पर 21 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

BookMyShow ने हटाया कामरा का कंटेंट
कामरा के विवादों में घिरने के बाद टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BookMyShow ने उनकी सभी लिस्टिंग हटा दी और उनसे जुड़ा पूरा कंटेंट रिमूव कर दिया। दरअसल, शिवसेना नेता राहुल कनाल ने 3 अप्रैल को कंपनी को पत्र लिखकर कामरा के शो की टिकट बिक्री रोकने की मांग की थी।

पुलिस समन और अग्रिम जमानत
मुंबई पुलिस ने कामरा को तीन समन भेजे, लेकिन वह पेश नहीं हुए। 2 अप्रैल को जारी तीसरे समन में 5 अप्रैल को पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने इसे भी नजरअंदाज कर दिया। 31 मार्च को पुलिस उनके पुराने पते पर पहुंची, जिस पर कामरा ने सोशल मीडिया पर तंज कसा।

1 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने उन्हें ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट किया—
“कलाकारों के पास दो ही विकल्प हैं – या तो आत्मा बेचकर कठपुतली बनें या चुपचाप खत्म हो जाएं।”

कामरा इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं, जबकि विरोधी इसे अपमानजनक करार दे रहे हैं। 21 अप्रैल की सुनवाई इस विवाद में अहम मोड़ ला सकती है।

Leave a Comment

Exit mobile version