KUNAL KAMARA RSS TSHIRT, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार महाराष्ट्र के नागपुर में उनकी एक टी-शर्ट को लेकर बवाल मच गया है। दरअसल, कामरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी टी-शर्ट पहनी हुई अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें एक कुत्ते की फोटो के साथ RSS का ज़िक्र किया गया था। यह पोस्ट सामने आते ही बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई। लेकिन RSS है या PSS यह स्पष्ट नहीं है ।
विषयसूची
BJYM ने शिकायत दर्ज कराई
कुणाल कामरा की पोस्ट के बाद नागपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और गणेश पेठ पुलिस स्टेशन पहुंचकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से FIR दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पुलिस थाने के बाहर BJYM कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए।
“संघ के सम्मान में, भाजपा युवा मोर्चा मैदान में ”KUNAL KAMARA RSS TSHIRT
सरकारी नेताओं की सख़्त प्रतिक्रियाकामरा की टी-शर्ट वाली पोस्ट पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और BJP नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने वालों पर पुलिस एक्शन लिया जाएगा। बावनकुले के अनुसार, इस तरह के मामलों में पुलिस सीधे कार्रवाई कर सकती है।
शिवसेना (शिंदे गुट) भी मैदान में सख्त कदम उठाने की मांग
इस मुद्दे पर BJP की NDA सहयोगी शिवसेना भी एक्टिव हो गई है। पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने कामरा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले कामरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर चुके हैं और अब उन्होंने सीधे RSS पर निशाना साधा है। शिरसाट के अनुसार, कामरा ने “RSS के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की हिम्मत” दिखाई है, और BJP को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए।
यह भी पढ़े: अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भाजपा को मिलेगा नया अध्यक्ष, RSS की मुहर के बाद होगा बड़ा एलान!
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


