कोलकाता। साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की छात्रा से हुए गैंगरेप मामले की जांच में आज बड़ा खुलासा हुआ। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी कर घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए हैं, जिन्हें अब फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
विषयसूची
CCTV फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि
जांच अधिकारियों के मुताबिक, 25 जून को दोपहर 3:30 बजे से रात 10:50 बजे तक की कॉलेज की करीब 7 घंटे की CCTV फुटेज खंगाली गई है। इसमें पीड़िता को जबरदस्ती गार्ड रूम में ले जाने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पीड़िता की शिकायत में दर्ज आरोपों की पुष्टि होती है।
चार आरोपी अब तक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि जिस गार्ड के कमरे में यह वारदात हुई, उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम पिनाकी है, जो घटना के दौरान गार्ड रूम के बाहर निगरानी कर रहा था और अंदर मौजूद आरोपियों को बाहर से इशारा देने का काम कर रहा था। अब तक कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मुख्य आरोपी और उनकी पहचान
इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा (31) है, जो कॉलेज का पूर्व छात्र है। बाकी दो आरोपी, जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20), वर्तमान में कॉलेज के छात्र हैं।
SIT का दायरा बढ़ा
घटना की गंभीरता को देखते हुए शुक्रवार को गठित SIT की सदस्य संख्या पांच से बढ़ाकर नौ कर दी गई है। इस टीम का नेतृत्व असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदीप कुमार घोषाल कर रहे हैं।
TMC सांसद के विवादित बयान पर बवाल
इस मामले में TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बयान ने भी राजनीतिक घमासान खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, “अगर दोस्त अपने दोस्त का रेप कर दे तो क्या किया जा सकता है? क्या स्कूल-कॉलेज में हर वक्त पुलिस रहेगी?” इस बयान को लेकर पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
भाजपा ने इस टिप्पणी को शर्मनाक बताया और कहा कि यह संस्थागत जवाबदेही से ध्यान भटकाने वाला बयान है। पार्टी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था विफल होने का आरोप लगाया है।
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!


