Udyogpatiyon Ki Hai Modi Sarkar-कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मोदी और नीतिश सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, ब्याज चुकाते-चुकाते उनकी कमर टूट जाती है। लेकिन मोदी सरकार को किसान से क्या लेना देना । वह कर्ज से मरे या जिए।
विषयसूची
Udyogpatiyon Ki Hai Modi Sarkar
मोदी को तो सिर्फ अडानी अंबानी का ही ख्याल रखना है । इनके तो लाखों करोड़ के कर्जे माफ हो जाते हैं । और किसान को 10 हजार के कर्जे के लिए भी जलील कर दिया जाता है । उन्होंने कहा कि “मोदी राज में सब कुछ महंगा हो गया है।” प्रियंका गांधी बिहार के बेतिया के चनपटिया में चुनावी सभा को संबोधित करने कर रही थी ।

आज फिर आजादी की लड़ाई की जरूरत
प्रियंका गांधी ने कहा कि “पिछले 20 सालों में सरकार ने बिहार के लोगों को बस संघर्ष करने की आदत डलवा दी है। चंपारण की धरती से आजादी की लड़ाई शुरू हुई थी, आज फिर उसी आजादी की लड़ाई की जरूरत है लेकिन यह आजादी अब अंग्रेजों का नहीं, बल्कि मोदी का साम्राज्य से आजादी की है। ”
प्रियंका ने मंच से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “देश के प्रधानमंत्री को बिहार के सीएम को मंच पर बुलाने में शर्म आती है। उन्हें देश की चिंता नहीं, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीरों के साइज की चिंता है।”
जैसा नाम, वैसा काम
सभा में जब नेताओं ने बीजेपी विधायक मकान सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, तो प्रियंका ने मुस्कराते हुए कहा –“कैसे-कैसे नाम हैं, मकान सिंह! जैसा नाम, वैसा काम। लूट-लूटकर अपने मकान बना रहे हैं। बिहार में न जाने कितने मकान सिंह, खदान सिंह और ठेकेदार सिंह होंगे जो जनता को लूट रहे हैं। अब ऐसी सरकार को बदलने का वक्त आ गया है।”
“बीजेपी बिहार के लोगों को घुसपैठिया कहती है”
इससे पूर्व वाल्मीकि नगर में हुई जनसभा में प्रियंका ने कहा,“मेरे भाई राहुल गांधी ने बिहार में वोट चोरी के खिलाफ यात्रा निकाली, तो बीजेपी वालों ने कहा कि ये यात्रा घुसपैठियों के लिए है। मैं पूछती हूं — क्या बिहार के लोग घुसपैठिए हैं?” उन्होंने कहा, “हर चुनाव में वोट चोरी होती है। पता नहीं आने वाले दिनों में चुनाव होंगे भी या नहीं। देश की समस्या ये है कि लोग चुप हैं। अपनी शक्ति पहचानिए और इस सरकार को बदल दीजिए।”
Udyogpatiyon Ki Hai Modi Sarkar“मोदी ने देश के उद्योग दो दोस्तों को दे दिए”
प्रियंका गांधी ने कहा, “बिहार में जो उद्योग थे, इस सरकार ने उन्हें बर्बाद कर दिया। पहले लोग सरकारी कारखानों में नौकरी का सपना देखते थे, लेकिन अब सब कुछ ठेकेदारी में बदल गया है। मोदी जी ने देश के उद्योग अपने दो दोस्तों को सौंप दिए हैं, और अब देश की संपत्ति बिक रही है।”
नीतीश सरकार दिल्ली से चल रही है
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, “नीतीश कुमार के हाथ में कुछ नहीं है। उनकी सुनने वाला कोई नहीं। दिल्ली से सरकार चल रही है। पीएम बिहार आते हैं तो विकास की नहीं, पोस्टर की बात करते हैं।”
यह भी पढ़ें : VOTE CHORI PRESS CONFERENCE: राहुल गांधी ने हरियाणा में बड़े पैमाने पर वोट चोरी का आरोप लगाया
अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!

