Home » Blogs » खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘राते भर में’ यूट्यूब पर रिलीज, चंद घंटों में बटोरे लाखों व्यूज

खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘राते भर में’ यूट्यूब पर रिलीज, चंद घंटों में बटोरे लाखों व्यूज

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने फैंस को एक बार फिर खुश कर दिया है। उनका नया रोमांटिक गाना ‘राते भर में’ 3 जून को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही छा गया। गाने को कुछ ही घंटों में 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

 

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top