Home » Blogs »  कांग्रेस अधिवेशन में खरगे का मोदी सरकार पर तीखा हमला: “देश बेचकर चले जाएंगे मोदी जी, भुगतना पड़ेगा आने वाली पीढ़ियों को”

 कांग्रेस अधिवेशन में खरगे का मोदी सरकार पर तीखा हमला: “देश बेचकर चले जाएंगे मोदी जी, भुगतना पड़ेगा आने वाली पीढ़ियों को”

अहमदाबाद। कांग्रेस का 84वां अधिवेशन गुजरात के अहमदाबाद में जारी है और आज इसके दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “मोदी जी देश बेचकर चले जाएंगे और इसकी कीमत हमारी आने वाली पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी।”

खरगे ने अपने भाषण में भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र को नजरअंदाज करने, सरकारी संपत्तियों को उद्योगपतियों को सौंपने और विपक्ष शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, माइनिंग, टेलीकॉम और मीडिया हाउस जैसे क्षेत्र चुनिंदा उद्योगपतियों को सौंपे जा रहे हैं जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

खरगे ने संसद की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि संसद देर रात तक चली लेकिन आवश्यक मुद्दों पर बहस नहीं कराई गई। उन्होंने कहा, “अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगा दिया लेकिन इस पर भी संसद में चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। इससे साफ है कि यह सरकार लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेती है।”

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर भी खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि यह जीत ‘बेईमानी’ से हासिल की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा के “जहरीले सिद्धांतों” के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।

प्रियंका की गैरमौजूदगी, सोनिया-राहुल रहे मौजूद

अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे, हालांकि प्रियंका गांधी दूसरे दिन भी नहीं पहुंचीं। देशभर से 1700 से अधिक प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं।

‘अहमदाबाद कांग्रेस का तीर्थस्थल’

खरगे ने कहा कि अहमदाबाद कांग्रेस के लिए तीर्थस्थल की तरह है। यहां साबरमती आश्रम और सरदार पटेल स्मारक स्थित हैं। उन्होंने बताया कि यह अधिवेशन महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है।

अगर खबर पसंद आई हो तो इसे शेयर ज़रूर करें!
0Shares
Scroll to Top